अयोध्या:लॉकडाउन के बीच राम नगरी में भगवान राम का जन्मोत्सव हो चुका है. इस बार यह जन्मोत्सव राम जन्मभूमि परिसर में नए स्थान पर मनाया गया है. नगर विधायक ने अपने कार्यकाल में राम मंदिर की दिशा में उठाए गए बड़े कदम पर खुशी जाहिर की.
मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव
कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मोत्सव का अनुष्ठान पूरी तरह भीड़ से मुक्त रखा. श्रद्धालुओं से अपील भी की गई कि वह अपने घरों पर रहकर राम जन्म उत्सव मनाएं. इस बावत संतों ने श्रद्धालुओं से अयोध्या न आने की अपील की थी.
इस बार भगवान का जन्मोत्सव नए स्थान पर मनाया गया है, उन्होंने राम मंदिर निर्माण की दिशा में उठाए गए कदम को अपने कार्यकाल के दौरान गर्व की बात बताया है. नगर विधायक ने कहा है कि लोग कोरोना जैसी महामारी से निपटने में देश का सहयोग करें. इस महामारी से निपटने के बाद अयोध्या में आकर रामलला का दर्शन करेंगे.
- वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक, अयोध्या