उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का प्रभाव: 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की अपील, निर्देशों का रखें ध्यान

यूपी के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने लोगों से स्वाच्छता की अपील की है. उनका कहना है कि राम जन्म उत्सव पर श्रद्धालु भीड़ में न शामिल हों. लोगों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की अपील का स्वागत और सम्मान करना चाहिए.

ayodhya news
श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष.

By

Published : Mar 21, 2020, 1:31 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने राम जन्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं से भीड़ में न शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ट्रस्ट मुख्यमंत्री की अपील का दिल से स्वागत करता है. ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा है कि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है.

रामनवमी पर भीड़ न लगाने की लोगों से अपील.

कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन लगातार जनता से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रहा है. 25 मार्च से अयोध्या में शुरू होने वाले रामनवमी पर्व में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने यह अपील की है कि लोग भीड़ में शामिल न हों.

इसे भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की अपील : जरूरी सामानों का संग्रह न करें, इसकी कमी नहीं होगी

जिला प्रशासन की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि स्वास्थ्य से बढ़कर कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि सरकार की अपील को जनता सम्मान करें. रामनवमी पर हर वर्ष आता है, लेकिन यह वायरस महज 15 से 20 दिनों का है. इससे बचने के लिए लोगों को सामने आना चाहिए.

चंपत राय ने कहा है कि हमारी उदासीनता किसी के दुख का कारण नहीं बनना चाहिए. मनुष्य के प्राण की रक्षा करना हमारा दायित्व है. नर सेवा नारायण सेवा होती है. लोगों को महामारी से बचाने के लिए काम करना भगवान की ही पूजा है.

इसे भी पढ़ें-योगी ने दी हिदायत, शादी समारोहों में 10 से ज्यादा न हों मेहमान

वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील को दिल से स्वीकार करना चाहिए. प्रधानमंत्री और सीएम ने लोगों से अपील में कहा है कि सभी को भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचना चाहिए. लोगों को अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details