अयोध्याः मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में एडीजी सुरक्षा वीके सिंह ने अधिकारियों के साथ श्री राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया. बैठक के दौरान लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों के बारे में भी चर्चा की गई. पहले की सुरक्षा को और चाक चौबंद कर धार्मिक नगरी को आतंकी हमले से महफूज रखने को लेकर सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों ने व्यूह रचना की.
इस दौरान प्रमुख मुद्दा यही रहा कि राम मंदिर निर्माण के दौरान परिसर की सुरक्षा से कोई समझौता न करना पड़े. मंदिर निर्माण का काम सुचारू रूप से चलता रहे और दर्शन के साथ ही आरती भी सामान्य रूप से करते रहें. इस पर कार्य योजना तय की गई.
एडीजी सुरक्षा वीके सिंह ने बताया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णय पर कितना काम हुआ इसकी भी समीक्षा की गई है. परिसर के अंदर राम मंदिर का निर्माण काम चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में निर्माण कंपनी के कर्मचारी और सामान लाने वाले वाहन परिसर के भीतर प्रवेश कर रहे हैं. इस स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखना बड़ी जिम्मेदारी है. आज की बैठक में सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के साथ इस बात पर मंथन किया गया है कि परिसर की सुरक्षा को लेकर कहीं कोई कमी न हो और मंदिर का निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से चलता रहे. इसके लिए अधिकारी कार्य योजना बनाकर काम करें.