उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के मास्टर प्लान में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट शामिल - विशाल सिंह उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण

अयोध्या नगर के समग्र विकास और राममंदिर निर्माण के लिए ली एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो और सीपी कुकरेजा एसोसिएट मास्टर प्लान बना रही है. राममंदिर और अयोध्या के विकास कार्यों में आपसी समन्वय बना रहे, इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भी मास्टर प्लान में शामिल किया गया है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ अधिकारियों की बैठक.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ अधिकारियों की बैठक.

By

Published : Feb 23, 2021, 6:04 PM IST

अयोध्या: जिले में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने बजट में 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है. राम जन्मभूमि मार्ग के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है. लिहाजा अब निर्माण कार्य शुरू करने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं. मंगलवार को विजन डॉक्यूमेंट योजना के तहत हाईटेक अयोध्या के निर्माण के लिए चयनित मल्टीनेशनल कंपनियों और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने बैठक की.

जानकारी देते अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह.

अयोध्या के निर्माण के लिए ली एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड, लार्सन एंड टूब्रो और सीपी कुकरेजा एसोसिएट मास्टर प्लान बना रहे हैं. राम मंदिर और अयोध्या के विकास कार्यों में आपसी समन्वय बना रहे, इसके लिए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भी योजना में शामिल किया गया है.

इसे भी पढ़ें-हाईटेक होगी राम जन्मभूमि की सुरक्षा, खास होगी व्यवस्था

CM योगी के समक्ष पेश होगा अयोध्या के ग्लोबल मॉडल का मानचित्र

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए विकास प्राधिकरण के बनाए गए मास्टर प्लान पर एलईए अपना सुझाव देगी. कंपनियां केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी इसमें शामिल करेगी. तीनों एजेंसियां अयोध्या में 6 महीने तक कार्य करेंगी. 6 महीने में अयोध्या के लिए समग्र विकास का ग्लोबल मॉडल मानचित्र बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अयोध्या विकास प्राधिकरण पेश करेगा. उसी के तहत विकास किया जाएगा. इसके लिए तीनों एजेंसियों ने अयोध्या के विजन डॉक्यूमेंट बनाने का काम शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-गोवर्धन पर्वत को बचा के रखना, कहीं बेच न दे सरकार: प्रियंका गांधी

कार्यदायी संस्था और तीनों कंपनियों के अधिकारियों ने नए बस अड्डे और श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम भी देखा. अधिकारियों ने राम की पैड़ी का निरीक्षण किया. टीम ने राम जन्मभूमि सहित अयोध्या के कई धार्मिक स्थानों का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के साथ अधिकारियों ने बैठक की और नगर के समग्र विकास की योजना पर मंथन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details