रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य कोरोना पॉजिटिव - रामलला के पुजारी कोरोना संक्रमित
13:05 July 30
राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम पांच अगस्त को होना है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आना है.
अयोध्या: रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. इनके अलावा 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम पांच अगस्त को होना है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दो सौ लोग शिरकत करने वाले हैं. कोरोना के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को निमंत्रण नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है.
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ 6 नए सुरक्षा कर्मी संक्रमित मिले हैं. सुरक्षाकर्मियों में संक्रमण की संख्या कुल 16 हो गई है. पूरे राम जन्मभूमि परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है.