अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में रामलला का दर्शन करने वाले भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है. आगामी 16 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 12:30 से 2:30 तक राम भक्तों को रामलला को भोग लगाया हुआ भोजन प्रसाद के रूप में उपलब्ध होगा. यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी. ट्रस्ट का मानना है कि इस सेवा के शुरू होने से राम भक्तों को भगवान का प्रसाद पाने में आसानी होगी. पहले दिन बड़ी संख्या में रामलला का दर्शन करने आए राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
लखनऊ से आई महिला श्रद्धालु कंचन दुबे ने बताया कि उन्हें संतों से जानकारी मिली कि रामलला का प्रसाद वितरित हो रहा है. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण किया. उन्हें आनंद आया और पुण्य की प्राप्ति हुई है. इस तरह के प्रयास से श्रद्धालुओं को न सिर्फ भोजन प्रसाद उपलब्ध होगा बल्कि रामलला की विशेष कृपा भी उन्हें मिलेगी. ट्रस्ट का यह प्रयास सराहनीय है.