उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या आने वाले राम भक्तों को मिलेगा रामलला का भोग लगा प्रसाद, आज से ट्रस्ट ने की कार्यक्रम की शुरुआत - ayodhay latest news

अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले को देखते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में रामलला का दर्शन करने वाले भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है. आगामी 16 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 12:30 से 2:30 तक राम भक्तों को रामलला को भोग लगाया हुआ भोजन प्रसाद के रुप में उपलब्ध होगा.

etv bharat
रामलला का भोग

By

Published : Apr 3, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 5:56 PM IST

अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में रामलला का दर्शन करने वाले भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है. आगामी 16 अप्रैल तक रोजाना दोपहर 12:30 से 2:30 तक राम भक्तों को रामलला को भोग लगाया हुआ भोजन प्रसाद के रूप में उपलब्ध होगा. यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी. ट्रस्ट का मानना है कि इस सेवा के शुरू होने से राम भक्तों को भगवान का प्रसाद पाने में आसानी होगी. पहले दिन बड़ी संख्या में रामलला का दर्शन करने आए राम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.

लखनऊ से आई महिला श्रद्धालु कंचन दुबे ने बताया कि उन्हें संतों से जानकारी मिली कि रामलला का प्रसाद वितरित हो रहा है. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ प्रसाद ग्रहण किया. उन्हें आनंद आया और पुण्य की प्राप्ति हुई है. इस तरह के प्रयास से श्रद्धालुओं को न सिर्फ भोजन प्रसाद उपलब्ध होगा बल्कि रामलला की विशेष कृपा भी उन्हें मिलेगी. ट्रस्ट का यह प्रयास सराहनीय है.

पढ़ेंः अयोध्या में राममंदिर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नया ध्वज फहराया

ट्रस्ट से जुड़े धरेश्वरजी महाराज ने बताया कि ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारियों को रामभक्तों को रामलला का प्रसाद ग्रहण कराने की इच्छा थी. इसीलिए यह सेवा शुरू की गई है. भक्तों को पूड़ी, सब्जी, दाल, चावल और हलवा प्रसाद के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रसाद वितरण की यह योजना 16 अप्रैल तक चलेगी. रामलला की कृपा होगी तो लंबे समय तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलेगा. प्रत्येक पंक्ति में 300 लोगों को भोजन कराने की व्यवस्था की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 3, 2022, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details