अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनने के बाद से अयोध्य्या में भक्तों का तांता लगा है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी बतौर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अयोध्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का दर्शन कार्यक्रम 7 मार्च को निर्धारित हुआ है, जहां वह अपने पूरे मंत्रिमंडल और सांसदों के साथ अयोध्या दौरे पर होंगे. वहीं राज्यसभा सांसद संजय राउत अयोध्या पहुंच चुके हैं. ईटीवी भारत ने उनसे खात बातचीत की.
संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 7 तारीख को अयोध्या में आएंगे. क्योंकि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद से महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बना है. इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि अयोध्या में जाकर रामलला का आशीर्वाद लें.
मंदिर निर्माण का कार्य साधु-संतों के हाथों से ही होना चाहिए
वहीं जब संजय राउत से ट्रस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रस्ट कोई राजनैतिक ट्रस्ट नहीं है. मंदिर निर्माण का कार्य साधु-संतों के हाथों से ही होना चाहिए, जिसमें नृत्य गोपाल दास प्रमुख हैं. वहीं जब पहली लिस्ट में नृत्य गोपाल दास का नाम शामिल नहीं था तो हमको भी आश्चर्य हुआ. वहीं अब उनका नाम वापस आ गया तो हमारे लिए खुशी की बात है.