उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताज महल परिसर में शिव चालीसा पाठ करने की दी चेतावनी - अयोध्या भाजपा मीडिया प्रभारी राजनीश सिंह

अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी राजनीश सिंह ने ताज महल में नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह ताज महल परिसर में शिव चालीसा का पाठ करेंगे.

ताजमहल.
ताजमहल.

By

Published : May 24, 2022, 7:59 PM IST

अयोध्याःताजमहल का सर्वे करने की याचिका डालने वाले अयोध्या के भाजपा मीडिया प्रभारी राजनीश सिंह ने पुरातत्व निदेशक नई दिल्ली को ईमेल के जरिए पत्र भेजा है. पत्र के माध्यम से मांग की है कि ताजमहल में तत्काल नमाज बंद की जाए. अगर शुक्रवार को ताजमहल में नमाज अदा की जाएगी तो सोमवार को वह शिव चालीसा का पाठ और पूजन परिसर के अंदर करेंगे.

जानकारी देते भाजपा मीडिया प्रभारी राजनीश सिंह.

रजनीश सिंह ने ईमेल के जरिए जो पत्र निदेशक पुरातत्व विभाग नई दिल्ली को भेजा है, उसमें लिखा गया है कि 'ताजमहल एक पर्यटन स्थल है. इसमें बीते कई वर्षों से अनवरत नमाज होती चली आ रही है. हाल के दिनों में माननीय न्यायालय ने भी नमाज प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद नमाज पर आज तक पूर्ण प्रतिबंध ताजमहल में नहीं लगाया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.'

इसे भी पढ़ें-जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबी भगवान की मूर्तियों का क्या है राज?

पत्र में आगे लिखा है 'महोदय हम आपको बड़ी विनम्रता पूर्वक बताना चाहते हैं कि अगर उस परिसर के अंदर आने वाले शुक्रवार को नमाज हुई तो हम वहां सोमवार को ही शांति पूर्ण रुप से वहां पहुंचकर शिव चालीसा का पाठ एवं पूजन करेंगे. इसके लिए आपसे प्रार्थना है कि कृपया आप उस परिसर में सभी धार्मिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की कृपा करें.' रजनीश सिंह ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में कहा है कि ताजमहल में अगर नमाज पर रोक नहीं लगी तो हम सभी पहुंचकर वहां शांतिपूर्ण ढंग से शिव चालीसा का पाठ और पूजन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details