अयोध्या:रामनगरी में पिछले कई दशकों से राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का काम जारी है. वर्ष 2010 के बाद एक बार फिर श्रीराम मंदिर कार्यशाला में चमक देखने को मिल रही है. कार्यशाला को पूरी तरह साफ किया गया है, ऐसे में रामलला के दर्शन करने अयोध्या आ रहे श्रद्धालु राम मंदिर निर्माण के लिए रखे पत्थरों को देखने आ रहे हैं.
सितंबर 1990 से जारी है पत्थर तराशने का काम
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आहट से एक बार फिर से श्रीराम जन्मभूमि न्यास समिति की राम मंदिर कार्यशाला में रौनक छाई हुई है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद प्रवक्ता शरद शर्मा का कहना है कि श्रीराम मंदिर निर्माण कार्यशाला की शुरुआत सितंबर 1990 को की गई थी, तब से लगातार यहां पत्थर तराशने का काम चल रहा है.