उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: बारिश बना किसानों के लिए तोहफा, अगले 24 घंटे जारी रहेगी सूर्यदेव की लुकाछिपी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बारिश होने के कारण कड़कड़ाती ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि जनवरी माह की यह बारिश फसलों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा.

बारिश बना तोहफा
बारिश बना तोहफा

By

Published : Jan 4, 2020, 2:47 PM IST

अयोध्या: पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. शीतलहर के चलते दिन में धूप मुश्किल से निकल रही है. मौसम विभाग का अनुमान सच साबित हुआ और अयोध्या समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. रामनगरी में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. कृषि विशेषज्ञों की मानें तो जनवरी के पहले सप्ताह में हुई यह वर्षा फसलों के लिए अमूल्य है.

बारिश बना तोहफा.

कई क्षेत्रों में हुई बारिश

  • जिले में शुक्रवार की सुबह से ही बारिश शुरू हो गई.
  • तेज बारिश के बावजूद अधिकतम 18 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा.
  • बारिश के चलते लोगों को गलन भरी ठंड से राहत मिली.
  • मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम का यह हाल शनिवार यानी 4 दिसंबर तक जारी रहेगा.
  • मंदिरों में दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही.


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वेद्यशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को भी बारिश की संभावना है. शुक्रवार को दिन के मौसम की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सापेक्षिक आर्द्रता अधिकतम 89 प्रतिशत और न्यूनतम 85 प्रतिशत रही. हवा की गति 5.2 किमी प्रति घंटा उत्तर- पूर्वी दर्ज की गई. अयोध्या जिले में अधिकतम 7.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

असिस्टेंट प्रोफेसर सीताराम मिश्र का कहना है कि जनवरी महीने के शुरुआत में हुई यह बारिश किसानों के लिए अनमोल है. शीतलहरी के कारण फसलों ने इस बारिश से कीटों से मुक्ति मिलेगी और गेहूं, आलू, सरसों समेत सभी फसलों के लिए यह वर्षा लाभकारी है.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: नये साल पर करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details