अयोध्या: भगवान राम की जन्म स्थली पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए अब दानदाता एक क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे ट्रस्ट के खाते में दान कर सकेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने बैंक अकाउंट से संबंधित ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड सार्वजनिक कर दिया है. वहीं ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से राम मंदिर के लिए सोना-चांदी देने के बजाय पैसा दान करने की अपील की है.
अयोध्या में राम मंदिर के लिए ऑनलाइन कर सकेंगे दान, ट्रस्ट ने जारी किया क्यूआर कोड - यूपी की खबरें
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए अब दानदाता एक क्यूआर कोड स्कैन कर ट्रस्ट के खाते में सीधे पैसे डाल सकते हैं. इससे श्रद्धालुओं को पेटीएम और गूगल पे जैसे ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों से दान करने में आसानी रहेगी. ट्रस्ट ने लोगों द्वारा लगातार भेजी जा रही सोने-चांदी की शिलाओं की जगह रुपये दान करने की अपील की है.
सोने-चांदी की शिलाएं दान करने पर ट्रस्ट ने व्यक्त की दुविधा
श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर भूमि पूजन के बाद अब ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य राम मंदिर समर्थक संगठन मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने में जुट गए हैं. दान की राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में सीधे ट्रांसफर करने की अपील की जा रही है. वहीं ट्रस्ट ने अपने दोनों खातों को सार्वजनिक करने के बाद अभी ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड जारी किया है. ट्रस्ट की ओर से कहा जा रहा है कि ऑनलाइन पेमेंट के माध्यमों से इस कोड को स्कैन कर ट्रस्ट के खाते में दान की राशि जमा की जा सकती है. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए बड़ी संख्या में सोने और चांदी की शिलाएं ट्रस्ट को प्राप्त हुई हैं. रामलला के मंदिर में प्रयोग करने के लिए सोने और चांदी के बड़ी संख्या में दान को लेकर ट्रस्ट अपनी दुविधा भी व्यक्त कर चुका है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए धन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि सोने चांदी से मंदिर का निर्माण नहीं होगा. इसलिए राम मंदिर समर्थकों को ट्रस्ट के खाते में पैसा दान करना चाहिए.
ऑनलाइन पेमेंट माध्यमों से आसानी से हो सकेगा ट्रांसफर
राम मंदिर ट्रस्ट अपना बचत खाता संख्या- 39161495808 और चालू खाता संख्या- 39161498809 पहले ही जारी कर चुका है. ट्रस्ट का यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अयोध्या शाखा में है, जिसका शाखा कोड- 02510 है. जबकि IFSC कोड- SBIN0002510 है. अब ट्रस्ट ने ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड जारी किया है. जिसे अपने ऑनलाइन पेमेंट फोन पे, गूगल पे इत्यादि के द्वारा स्कैन कर दान दाता सीधे ट्रस्ट के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.