उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जितिन प्रसाद बोले- अयोध्या में 15 दिन में हो जाएंगे सभी काम, दिखेगा वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर - UP News

Jitin Prasad Ayodhya Visit : पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद के साथ राज्य मंत्री बृजेश सिंह भी अयोध्या पहुंचे और रामनगरी में चल रहे विकास कार्यों को देखा. साथ ही अधिकारियों को सभी कार्य समय से पहले पूरे करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:01 PM IST

अयोध्या में मीडिया से बात करते पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद.

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या इन दोनों प्रगति के नए आयाम लिख रही है. चाहे सड़क निर्माण के जरिए यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने की योजना हो, हवाई सेवा शुरू करने की योजना हो, रेल यातायात हो या वाटर मेट्रो के जरिए जल परिवहन की शुरुआत करने की योजना हो. हर तरफ इस प्राचीन नगरी को विकसित करने के लिए सरकार की विकास योजनाओं का अंबार लगा है. अयोध्या में निर्माण संबंधी योजनाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद और राज्य मंत्री बृजेश सिंह अयोध्या पहुंचे.

रामनगरी पहुंचे पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद व राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने सर्किट हाउस के सभागार में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर राम नगरी खिल कर सामने आएगी. अयोध्या में चल रहे सभी विकास कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. उससे पहले जो यहां योजनाएं चल रही हैं, सभी की समय सीमा तय कर दी गई है.

जो सड़के हैं जो सौंदर्यीकरण के कार्य हैं, सेतु रेलवे ओवरब्रिज के कार्य हैं जो बिल्डिंगों के कार्य हैं, उन सभी के लिए समय सीमा बांध दी गई है. सभी कार्य समय सीमा के अंदर कराए जाएंगे. आने वाले 15 दिन में अयोध्या नगरी खिलकर सामने आएगी. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अयोध्या नगरी का कायाकल्प किया गया है. अयोध्या करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र बना है. यहां पर वर्ल्ड क्लास के इंफ्रास्ट्रक्चर देखने को मिलेंगे. बैठक में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री बृजेश सिंह विधायक वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अमित सिंह चौहान व संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः 400 किलो का महाताला बनाने वाले सत्य प्रकाश नहीं रहे, राम मंदिर को भेंट करने की इच्छा रह गई अधूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details