अयोध्या: रामनगरी अयोध्या इन दोनों प्रगति के नए आयाम लिख रही है. चाहे सड़क निर्माण के जरिए यातायात की व्यवस्था को सुगम बनाने की योजना हो, हवाई सेवा शुरू करने की योजना हो, रेल यातायात हो या वाटर मेट्रो के जरिए जल परिवहन की शुरुआत करने की योजना हो. हर तरफ इस प्राचीन नगरी को विकसित करने के लिए सरकार की विकास योजनाओं का अंबार लगा है. अयोध्या में निर्माण संबंधी योजनाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद और राज्य मंत्री बृजेश सिंह अयोध्या पहुंचे.
रामनगरी पहुंचे पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर जितिन प्रसाद व राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने सर्किट हाउस के सभागार में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर राम नगरी खिल कर सामने आएगी. अयोध्या में चल रहे सभी विकास कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. 22 जनवरी को भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. उससे पहले जो यहां योजनाएं चल रही हैं, सभी की समय सीमा तय कर दी गई है.