उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने रामलला के दरबार में टेका माथा, बोले-विश्वस्तरीय बनाएंगे अयोध्या - news of bjp

अयोध्या में गुरुवार को लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने रामलला के दरबार में माथा टेका. इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तरीय बनाएंगे.

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अयोध्या में किया दो फ्लाईओवर का शिलान्यास, रामलला के दरबार में माथा टेका
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अयोध्या में किया दो फ्लाईओवर का शिलान्यास, रामलला के दरबार में माथा टेका

By

Published : Apr 28, 2022, 5:18 PM IST

अयोध्याः पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने गुरुवार को अयोध्या के जीआईसी मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में फतेहगंज, देवकाली रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के फ्लाईओवर का शिलान्यास किया. इस दौरान जितिन प्रसाद ने कहा कि अयोध्या पहुंचकर रामलला के चरणों में शीश झुकाने का अवसर मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है कि अयोध्या विश्व पर्यटन नगरी बने.

इस वजह से यहां की सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर व अन्य कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अयोध्या को विश्वस्तरीय बनाएंगे. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्य में शिथिलता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.

यह बोले लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद.

कार्यक्रम के बाद उन्होंने विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने अफसरों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए भी ताकीद किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details