अयोध्या: आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मत्स्य विभाग के छात्रों का पिछले तीन दिनों से विरोध जारी है. शनिवार को उन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया.
नरेंद्रदेव कृषि विवि के छात्रों का विरोध प्रदर्शन. विद्यार्थियों ने जूता पॉलिश कर विरोध जताया
- कुमारगंज स्थित नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय में मत्स्यिकी विभाग के छात्रों का विरोध 4 दिनों जारी है.
- चौथे दिन बीएफएससी के विद्यार्थियों ने जूता पॉलिश कर विरोध जताया.
- छात्रों का कहना है कि कृषि विवि से संबद्ध मत्स्य महाविद्यालय में चार वर्षीय बीएफएससी कोर्स संचालित है.
- यहां से अब तक 350 विद्यार्थी उपाधि धारण कर चुके हैं, जबकि 250 से अधिक अध्ययनरत हैं.
- स्नातक और परास्नातक विभाग के शोध छात्रों की आर्थिक स्थिति से विवि प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या हल नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें- एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच हुआ विवाद गर्माया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
मत्स्य विभाग के छात्रों की मांगें
- मत्स्य विभाग के विस्तार और तकनीकि से संबंधित सभी पदों पर नियुक्ति के लिए शैक्षिक योग्यता केवल चार वर्षीय B. F. Sc. किया जाए.
- सहायक निदेशक मत्स्य विभाग के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता B. F. Sc. / M. F. Sc. हो.
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चार वर्षीय मत्स्य पाठ्यक्रम को जोड़ा जाए.
मत्स्य विभाग के विद्यार्थियों का कहना है कि इस विषय में पिछले आठ वर्षों से विवि प्रशासन और शासन से पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से वर्तमान और आगामी वर्ष के लिए मत्स्य विभाग के बीएफएससी कोर्स के अधिमानी अर्हता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जबकि भारत सरकार के राज्य सरकार के संबंधित विभाग में यह मांग रखी जा चुकी है. मांगें पूरी नहीं होती है तो विरोध जारी रहेगा.