उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन, लोगों को नहीं पता क्या है NRC और CAA - नागरिकता संशोधन कानून

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर के सड़कों पर प्रदर्शन जारी है. वहीं सड़कों पर विरोध करने वाले लोगों को पता ही नहीं कि नागरिकता संशोधन कानून, जिसका वो विरोध कर रहे हैं वह है क्या?

etv bharat
अयोध्या के चौक पर लोगों का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 21, 2019, 9:14 AM IST

अयोध्या:देशभर में एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. अयोध्या में यह प्रदर्शन जिला प्रशासन और पुलिस की बेहतर मॉनिटरिंग के बीच काफी शांतिपूर्ण रहा. यहां हालात बिगड़ने से पहले ही भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया. वहीं प्रदर्शन कर रहे युवकों को यह नहीं पता था कि वह क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं.

अयोध्या के चौक पर लोगों का प्रदर्शन.

खास बातें

  • एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर के सड़कों पर प्रदर्शन जारी है.
  • सड़कों पर विरोध करने वाले लोगों को पता ही नहीं कि नागरिकता संशोधन कानून क्या है.
  • प्रदर्शन कर रहे युवकों ने कहा कि हम घर परिवार वालों के कहने पर प्रदर्शन करने आए हैं.
  • चौक पर प्रदर्शनकारियों को देखते ही पुलिस ने भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया है.
  • जिला प्रशासन और पुलिस की बेहतर मॉनिटरिंग के बीच प्रदर्शन काफी शांतिपूर्ण रहा.

ईटीवी भारत ने प्रदर्शनकारियों से की बातचीत
ईटीवी भारत की टीम ने अयोध्या में प्रदर्शन कर रहे युवाओं से, बुजुर्गों से और काफी पढ़े-लिखे लोगों से भी जानना चाहा कि वह सड़कों पर क्यों हैं, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने कोई जवाब नहीं दिया. यहां तक कि किसी को यह पता ही नहीं है कि वह सड़कों पर नागरिकता संशोधन कानून के किस बात का विरोध कर रहे हैं. वहीं एक लड़के ने बताया कि हमारे अब्बू ने कहा कि प्रदर्शन करो, इसलिए हम सड़क पर आ गए हैं.

पढ़े लिखे युवा भी प्रदर्शन में शामिल
शहर के ही एक पढ़े-लिखे युवा ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सरकार उन्हें देश से बाहर क्यों निकाल रही है. वहीं पास ही बाइक पर खड़े बीटेक ग्रेजुएट ने भी प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेने की बात कही, लेकिन वह भीड़ के साथ भीड़ का हिस्सा बना रहा. उसने बताया कि क्या जरूरत है इस कानून की. अब हम हर घर पर, हर चौराहे पर आईडी प्रूफ दिखाते फिरेंगे.

भेदभाव का लागाया आरोप
एक युवक ने कहा कि ऐसा सिर्फ मुसलमानों के साथ ही व्यवहार क्यों हो रहा है, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए सिखों को अंदर देश में नागरिकता देने की बात साफ कही जा रही है. देश का मुसलमान देश का है, लेकिन जो बाहर से मुसलमान आ रहा है उसे भी नागरिकता देनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details