उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का इस वजह से हो रहा विरोध, ये उठी मांग - UP latest news

मनसे प्रमुख पांच जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन-पूजन के लिए आ रहे हैं. उनके दौरे को लेकर कई जगह विरोध शुरू हो गया है. प्रयागराज में भी उनके दौरे के विरोध में होर्डिंग लगाई गई है. चलिए जानते हैं इस विरोध की वजह और मांग के बारे में.

प्रयागराज में राज ठाकरे के विरोध में लगी होर्डिंग.
प्रयागराज में राज ठाकरे के विरोध में लगी होर्डिंग.

By

Published : May 11, 2022, 4:54 PM IST

प्रयागराजः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे पांच जून को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर प्रयागराज में भी विरोध शुरू हो गया है. भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह के समर्थको ने राज ठाकरे के विरोध में कई जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए हैं.

इसमें लिखा गया है कि उत्तर भारतीयों का अपमान करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या में तब तक घुसने नहीं देंगे जब तक वह उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते. इसके साथ ही होर्डिंग पर लिखा गया है राज ठाकरे वापस जाओ.

प्रयागराज में राज ठाकरे के विरोध में लगी होर्डिंग.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र नेताओं की ओर से लगवाई गई होर्डिंग्स में भगवान श्री राम की तस्वीर के साथ लिखा है कि उत्तर भारतीयों को अपराधी कहने वाले राज ठाकरे को माफी मांगे बिना अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यह भी लिखा है कि हम उत्तर भारतीय श्री राम के वंशज हैं और उत्तर भारतीयों का महाराष्ट्र में अपमान करना भगवान श्री राम का अपमान करने वाला काम था.

छात्रनेता शिवम सिंह की ओर से लगवाई गई होर्डिंग में लिखा है कि उत्तर भारतीयों का अपमान करके राज ठाकरे भगवान राम के अपराधी बन गए हैं. बिना माफी मांगे उन्हे अयोध्या की धरती पर पैर नहीं रखने दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details