उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

By

Published : Jan 7, 2023, 8:05 PM IST

अयोध्या में पुलिस ने गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
अयोध्या में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की चार करोड़ की संपत्ति कुर्क

अयोध्या:जिले में भूमाफियाओं (land mafia) और अपराधियों की संपत्ति योगी सरकार (yogi government) तेजी से जब्त कर रही है. कहीं-कहीं पर बुलडोजर से अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को अयोध्या पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने अयोध्या के पूर्व जिला पंचायत सदस्य गैंगस्टर अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू की लगभग 4 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज कर दी. डीएम के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. सीओ बीकापुर ने गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की. इस मौके पर डुगडुगी बजवाकर मुनादी भी करवाई गई.

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली बीकापुर पुलिस ने गैंगस्टर की टाटा सफारी, दो प्लॉट, प्रयागराज हाईवे पर स्थित बीकापुर में श्लोक आश्रम सीज कर दिया. अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू पर समाज विरोधी कार्य कर संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इसी के मद्देनजर अयोध्या पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ेंः वरुण गांधी ने उठाया सवाल, पॉलिसी बनी तो क्यों नहीं मिला दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को इलाज

बता दें कि इन दिनों योगी सरकार भूमाफियाओं की संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के कई जिलों में भूमाफियाओं और गैंगस्टर की संपत्ति को कुर्क किया जा रहा है. इन अपराधियों में कई नामी गैंगस्टर भी शामिल हैं. इसी के तहत अवतांश तिवारी की संपत्ति भी कुर्क की गई. अवतांश तिवारी पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुका है. आरोप है कि राजनैतिक पद का लाभ लेकर उसने कई अवैध संपत्तियां अर्जित की. गैंगस्टर अवतांश तिवारी की कई शिकायतें पुलिस और प्रशासन तक पहुंची थी. इसी के चलते पुलिस ने कार्रवाई की. जिलाधिकारी के आदेश पर सीओ बीकापुर संदीप सिंह के नेतृत्व में कोतवाली बीकापुर पुलिस ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा किया और डुगडुगी बजवाई. गैंगस्टर अवतांश तिवारी उर्फ सिक्कू इस समय जेल में बंद है.



ये भी पढ़ेंः केरल के राज्यपाल बोले, सत्ता के खिलाफ लिखना और आलोचना करना ठीक

ABOUT THE AUTHOR

...view details