आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में जनसभा करने जा रहे प्रोफेसर गिरफ्तार - अनुच्छेद 370
केंद्र सरकार आर्टिकल 370 पर लिए गए फैसले की मुखालफत करने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. बीएचयू से निष्कासित प्रोफेसर संदीप पांडे सरकार के इस फैसले के खिलाफ जनसभा करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में गिरफ्तार कर लिया.
अयोध्या:जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ एक कार्यक्रम में जनसभा करने जा रहे पूर्व प्रोफेसर संदीप पांडे को जनपद में दाखिल होने से पहले ही पुलिस ने रोक लिया. एलआईयू रिपोर्ट और खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने यह करवाई की. प्रोफेसर संदीप पांडे के साथ रिहाई मंच और अन्य कई सामाजिक संगठनों के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. वहीं अयोध्या में इस कार्यक्रम के आयोजक को भी रुदौली टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार कर वापस लखनऊ भेज दिया गया.
- केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की खिलाफत करने वालों की संख्या कम बताई है.
- वहीं देश भर में इसकी खिलाफत करने वालों पर खुफिया विभाग नजर रखे हुए है.
- उत्तर प्रदेश में भी रिहाई मंच और प्रोफेसर संदीप पांडे को कई दिनों से नजरबंद किया गया था.
- प्रोफेसर संदीप पांडे शनिवार को लखनऊ से निकलकर अयोध्या में 370 के खिलाफ जनसभा करने जा रहे थे.
- रुदौली के पास टोल प्लाजा पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
- साथ ही उनके सभी अन्य सांगठनिक सहयोगियों को भी रोका गया और गिरफ्तारी कर पुलिस सुरक्षा में वापस लखनऊ भेज दिया.
- ईटीवी भारत को रिहाई मंच के एक कार्यकर्ता ने वीडियो भेज कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.