अयोध्या: कांग्रेस की पूर्वी उत्तरप्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी के दर्शन से पहले रोड शो किया. प्रियंका इससे पहले अपने भाई और मां के संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली के दौरे पर गई थीं. शुक्रवार को वह अमेठी से अयोध्या पहुंचीं. हालांकि प्रियंका राम लला के दर्शन करने नहीं गईं.
प्रियंका गांधी ने किए हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन, पुजारी ने बताई सीक्रेट मंत्र पूजा - hanuman gadi temple
शुक्रवार को कांग्रेस की पूर्वी उत्तरप्रदेश की महासचिव अयोध्या पहुंची, जहां उन्होंने रोड शो किया और फिर हनुमानगढ़ी मंदिर जाकर दर्शन भी किए.
वहीं मंदिर के पुजारी वरुण दास ने बताया कि, उनकी ये पूजा पंचाक्षर मंत्रो से कराई गई, जिसे सिद्ध किया जाता है. साथ ही मन , शरीर , और आत्मा को शुद्ध करने वाले दो मंत्रो का पहले जाप कराया गया. उसके बाद उन्होंने कर्म फल सिद्धि मंत्र का भी जाप किया. पुजारी ने बताया व्यक्ति मंदिर में जिस आस्था से आता है और उसके बाद वो जो फल मांगता है वो उसे जरूर मिलता है. वहीं पुजारी ने बताया कि कि प्रियंका गांधी बहुत प्रेम पूर्वक, आस्था और विश्वाश के साथ मंदिर में दर्शन करने आई थी.