अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश भर के कई रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया. जिसमें रामनगरी के दो रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों का चयन 'अमृत योजना' के तहत रेल मंत्रालय द्वारा किया गया था. इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दर्शन नगर से कटरा तक दोहरी लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है. जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा.
पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'अमृत योजना' के तहत चयनित देश के लगभग 508 रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का शिलान्यास किया. इस मौके पर अयोध्या के दो रेलवे स्टेशन दर्शन नगर और भरत कुंड को शामिल किया गया था. आयोध्या के दो रेलवे स्टेशन शामिल होने के बाद रामनगरी की जनता ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प देश के पीएम ने किया है. दर्शननगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और स्टेशन के आसपास के क्षेत्रवासियों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. बता दें कि रेल मंत्रालय की योजना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के आसपास के रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जाए.