उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ayodhya Station Redevelopment: अमृत योजना से अयोध्या के इन स्‍टेशनों की बदलेगी सूरत - Darshan Nagar Railway Station

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या के दर्शन नगर और भरत कुंड रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण की आधारशिला रखी. बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अमृत योजना के तहत रेल मंत्रालय द्वारा इन स्टेशनों का चयन किया गया था.

भाजपा सांसद लल्लू सिंह
भाजपा सांसद लल्लू सिंह

By

Published : Aug 6, 2023, 4:26 PM IST

भाजपा सांसद लल्लू सिंह बोले.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश भर के कई रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया. जिसमें रामनगरी के दो रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन स्टेशनों का चयन 'अमृत योजना' के तहत रेल मंत्रालय द्वारा किया गया था. इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दर्शन नगर से कटरा तक दोहरी लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है. जिसका कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा.

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'अमृत योजना' के तहत चयनित देश के लगभग 508 रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण का शिलान्यास किया. इस मौके पर अयोध्या के दो रेलवे स्टेशन दर्शन नगर और भरत कुंड को शामिल किया गया था. आयोध्या के दो रेलवे स्टेशन शामिल होने के बाद रामनगरी की जनता ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार व्यक्त किया. लोगों ने कहा कि पहली बार ग्रामीण क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प देश के पीएम ने किया है. दर्शननगर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और स्टेशन के आसपास के क्षेत्रवासियों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. बता दें कि रेल मंत्रालय की योजना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के आसपास के रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जाए.



भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पर लोग दिन में जाने से डरते थे. अब रात में भी लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर रहे हैं. इससे देश में रेलवे स्टेशन के आसपास रोजगार के अवसर बढ़ेंगे लोगों को रोजगार मिलेगा. सांसद ने कहा कि दर्शन नगर से कटरा के बीच नई दोहरी रेल लाइन योजना भी स्वीकृत है. जिसका काम जल्द शुरू हो जाएगा और दोहरीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कई ट्रेनें अयोध्या धाम और अयोध्या कैंट से गुजरेगी. मनकापुर स्टेशन से अयोध्या और दर्शननगर होते हुए वाराणसी की तरफ ट्रेन रवाना होंगी, वहीं दर्शन नगर से अयोध्या कैंट तक तीसरी लाइन के लिए भी स्वीकृति मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें- Redevelopment Railway Stations : 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखी, बोले- विपक्ष कर रहा 'नकारात्मक राजनीति'

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details