अयोध्या: धर्म नगरी अयोध्या में एक मंदिर के पुजारी की आत्महत्या की घटना सामने आई है. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि पुजारी ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने क्षेत्रीय पुलिस चौकी के दरोगा और एक सिपाही का नाम लेकर उनके ऊपर धन उगाही और उत्पीड़न का आरोप लगाया था. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुजारी ने मौत से पहले बनाया था यह वीडियो. घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित रायगंज इलाके के नरसिंह मंदिर की है. मामले की जानकारी तब हुई जब सुबह पुजारी ने दरवाजा नहीं खोला और काफी देर तक उसके बाहर न निकलने पर मंदिर में मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर पुजारी के शव को बरामद किया गया.
दरअसल, रायगंज पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था. इसमें उन्होंने रायगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज और एक सिपाही पर खुद का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. पूरी घटना की पृष्ठभूमि इस प्रकार से है कि इस मंदिर के महंत जनवरी महीने से लापता है और इस मामले में मंदिर के ही पुजारी राम शंकर दास सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस इस प्रकरण में राम शंकर दास से कई चक्रों में पूछताछ कर चुकी है.
वहीं, ताजा घटनाक्रम में भी मृत पुजारी ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर फर्जी आरोप लगाकर पुलिस उत्पीड़न कर रही है. सोमवार की सुबह पुजारी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत पुजारी के शव को कब्जे में ले लिया. एसएसपी मुनिराज ने बताया कि मृत पुजारी के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना सामने आई है. सभी तथ्यों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लेटर वायरल होने के बाद अतीक के बेटे अली की जेल में बढ़ी निगरानी, पुलिस ढूंढ रही कई सवालों के जवाब