उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

President in Ayodhya: राष्ट्रपति के स्वागत के लिए 8 मंच का निर्माण, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - President in Ayodhya

रामनगरी अयोध्या में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए यूपी सरकार ने बड़ी तैयारी की है. राष्ट्रपति 29 अगस्त को 11:30 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे. जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं, राष्ट्रपति के स्वागत में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा रामायण पर शबरी गायन होगा.

अयोध्या में राष्ट्रपति.
अयोध्या में राष्ट्रपति.

By

Published : Aug 26, 2021, 12:43 PM IST

अयोध्या:29 अगस्त को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या आने के कार्यक्रम का मिनट 2 मिनट विवरण प्रदेश सरकार ने जारी कर दिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राम नगरी अयोध्या में 4 घंटे 10 मिनट तक रहेंगे. इस दौरान वह राम कथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. वहीं, राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. साथ ही 3 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. राम कथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव कार्यक्रम में पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राम नगरी अयोध्या में तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. राष्ट्रपति के आगमन के 12 घंटे पूर्व ही राम नगरी अयोध्या को सील कर दिया जाएगा.


4 घंटे 10 मिनट तक राम नगरी में रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को 11:30 पर अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रेसिडेंशियल ट्रेन से पहुंचेंगे. जिसके बाद 12 बजे से 1 बजे तक राम कथा पार्क रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ और किताबों का विमोचन करेंगे. राष्ट्रपति के स्वागत में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा रामायण पर शबरी गायन होगा. कार्यक्रम स्थल पर ही अयोध्या पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रपति 3 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रमों की कड़ी में राम कथा पार्क में यात्री निवास पर अयोध्या की प्राचीनता धार्मिकता पर आधारित प्रदर्शनी का महामहिम अवलोकन करेंगे. 2:00 से 3:00 के बीच का समय प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन का है. राष्ट्रपति राम जन्मभूमि में दर्शन करेंगे और वृक्षारोपण भी करेंगे. दोपहर 3:40 पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वापस पहुंचेंगे. जहां दोपहर 3:50 पर राष्ट्रपति की प्रेसीडेंशियल ट्रेन अयोध्या से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगी.



8 अलग-अलग मंचों से होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन

इस पूरे आयोजन में खासतौर पर अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन से लेकर राम कथा पार्क तक 8 अलग-अलग मंचों पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जाएगा. राष्ट्रपति जिस मंच पर बैठेंगे उसे राजभवन की तर्ज पर सजाया जा रहा है. कोविड-प्रोटोकॉल के चलते मीडिया को इस पूरे कार्यक्रम से दूर ही रखा जाएगा और सूचना विभाग द्वारा दिए गए माध्यमों से मीडिया कर्मी राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन की तस्वीरें और वीडियो पा सकेंगे.


इसे भी पढें-LIVE Update: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंचे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details