उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को पहुंचेंगे अयोध्या, रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या दौरा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे. वह श्री राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करेंगे और रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे. इसे लेकर स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल राम नगरी अयोध्या पहुंचे.

president-ram-nath-kovind-to-visit-ayodhya-on-29-august-2022
president-ram-nath-kovind-to-visit-ayodhya-on-29-august-2022

By

Published : Aug 17, 2021, 4:20 PM IST

अयोध्या:रेलवे विशेष अतिथियों के आगमन को लेकर खास तैयारियां कर रहा है. अतिथियों का आगमन रेल मार्ग से ही होगा, इसलिए लखनऊ से अयोध्या के बीच रेल मार्ग और अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को चाक-चौबंद किया जा रहा है. स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मंगलवार को नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल राम नगरी पहुंचे. यहां उन्होंने अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जानकारी देते नार्दन रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त को प्रेसिडेंशियल ट्रेन से अयोध्या पहुंचेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे. राष्ट्रपति श्री राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करेंगे और रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन भी करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अयोध्या दौरे को लेकर राम नगरी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसा चंदौली का सूरज, पासपोर्ट लेकर फरार हुआ मालिक

नार्दन रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन का दौरा किया और ट्रैफिक प्रबंधन और पर्याप्त जगह देखने के लिए निरीक्षण किया. स्टेशन पर विकास कार्य चल रहे हैं और प्रथम चरण का काम हो रहा है और तय समय सीमा में यानी दिसंबर तक कार्य पूरा होने की संभावना है.अयोध्या में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य और राम नगरी में दिनों दिन बढ़ती श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद को लेकर आशुतोष गंगल ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर भी हम लोग प्रयासरत हैं और लगातार प्रदेश सरकार के संपर्क में हैं, जिससे रास्ते की प्रबंधन क्षमता बढ़ाई जा सके. नॉर्दन रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि ट्रैक दोहरीकरण का काम बहुत तेजी से चल रहा है. जैसे ही यह काम पूरा होगा हम और ज्यादा गाड़ियां इस ट्रैक पर दौड़ा सकेंगे और अयोध्या सहित इस रूट से जुड़े तमाम शहरों को और बेहतर सुविधाएं दे सकेंगे.

नार्दन रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि राष्ट्रपति के आने का कार्यक्रम राष्ट्रपति कार्यालय से पता किया जा सकता है. अयोध्या में हमारा यह रूटीन चेकअप था. लेकिन अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने के बाद राष्ट्रपति के अयोध्या आगमन को लेकर 1 घंटे से ज्यादा बंद कमरे में जिलाधिकारी अयोध्या, आईजी जोन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details