उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 नवंबर को 11 ट्रकों पर दिखेगी राम कथा, ऐसे मनेगा अयोध्या में दीपोत्सव - 12 नवंबर को निकाली जायेगी झांकी

रामनगरी अयोध्या में 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम की कड़ियों में 12 नवंबर को निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए झांकियों का निर्माण शुरू हो गया है. संस्कृति विभाग के सौजन्य से प्रसिद्ध कलाकार मनीष कुमार और उनकी टीम भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं का मंचन खुले ट्रकों पर करेंगे.

शोभायात्रा के लिए झांकियों का निर्माण शुरू
शोभायात्रा के लिए झांकियों का निर्माण शुरू

By

Published : Nov 6, 2020, 1:43 PM IST

अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. 11 नवंबर से 13 नवंबर के बीच दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा. इसमें 12 नवंबर को निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए 11 सजीव झांकियों का निर्माण कार्य अयोध्या के साकेत महाविद्यालय परिसर में शुरू हो गया है. कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के सौजन्य से प्रसिद्ध कलाकार मनीष कुमार और उनकी टीम भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं का सजीव मंचन खुले ट्रकों पर करेंगे.

शोभायात्रा और सजीव झांकियों का होगा कार्यक्रम

कार्यक्रम मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है. साकेत महाविद्यालय में सूचना एवं संस्कृति विभाग के समन्वय से झांकी तैयार की जा रही है. जिसका निर्माण प्रदर्शनी तैयार करने वाले मनीष और उनके सहयोगी कर रहे हैं. वो पहले भी ऐसी भव्य झांकियां बना चुके हैं. इसी को देखते हुए एक बार फिर से उन्हें संस्कृति विभाग ने अवसर दिया है. झांकियां साकेत महाविद्यालय परिसर से निकलकर अयोध्या के मुख्य मार्गों से होती हुई रामकथा पार्क तक जाएंगी.

ट्रकों पर सजीव रामलीला का होगा मंचन

ऊपर से खुले बड़े ट्रकों पर सजाई जा रही इन झांकियों में भगवान राम के जन्म से लेकर लंका दहन और रावण वध तक के दृश्य को प्रदर्शित किया जायेगा. जिन्हें रामलीला के मझे हुए कलाकार प्रदर्शित करेंगे. ट्रक खुला होने से लोग रामलीला आसानी से देख सकेंगे. झांकी में मुख्य रूप से पुत्येष्ठी यज्ञ, गुरुकुल शिक्षा, राम-सीता विवाह, अहिल्या उद्धार, पंचवटी, रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, केवट प्रसंग, रामदरबार, माता शबरी राम मिलन और लंका दहन का प्रदर्शन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details