अयोध्या:रामनगरी में 11 नवंबर से मनाए जाने वाले तीन दिवसीय भव्य दीपोत्सव समारोह में इस बार दीपों की संख्या बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही घाटों का विस्तार करके तीन गुना स्थान दीपोत्सव के लिए आरक्षित कर लिया गया है. इस समारोह के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के समन्वयक निश्चल आहोट यहां पहुंच चुके हैं.
घाटों की संख्या बढ़कर हुई 28
इस बारे में निश्चल आहोट ने बताया कि इस दीपोत्सव के लिए घाटों की संख्या बढ़ाकर 12 से 28 कर दी गई है. स्थान भी तीन गुना बढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव में दीप जलाने के दौरान कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए करीब 10,000 स्वयंसेवी तैयार किए गए हैं. इनमें से 8000 स्वयंसेवी दीप प्रज्वलित करेंगे, जबकि 2000 स्वयंसेवियों को आरक्षित रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस बार 5,50,000 दीपक जलाए जाने हैं, जबकि व्यवस्था 6,00,000 दीपक जलाए जाने की गई है. सभी दीपों को 20 से 25 मिनट के अंदर जलाया जाना है. इन्हें जलाने के बाद स्वयंसेवी वहां से हट जाएंगे। इसके बाद मैनुअल ड्रोन के जरिए दीपों की गिनती कर वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.