उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: 54 कुंजों में 1500 राम नाम जापक करेंगे संकीर्तन - अयोध्या ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम नाम संकीर्तन की तैयारी चल रही है. इस संकीर्तन में करीब 1500 राम नाम जापक शामिल हो रहे हैं.

etv bharat
राम नगरी में चल रही धार्मिक आयोजन की तैयारी.

By

Published : Feb 14, 2020, 11:48 AM IST

अयोध्या: राम नगरी में राम मंदिर निर्माण से पहले बड़े स्तर पर संकीर्तन की तैयारी चल रही है. यह आयोजन श्री राम नाम स्फटिक शिला पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 1500 राम नाम जापक शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में वृहद स्तर पर आध्यात्मिक प्रवचन और कथा समेत कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे.

राम नगरी में चल रही धार्मिक आयोजन की तैयारी.

राम नगरी में चल रही धार्मिक आयोजन की तैयारी
अयोध्या के प्रमुख धार्मिक स्थलों में स्फटिक शिला का नाम शामिल है. यहां साधक के रूप में रहे बग्गी सरकार की 103वीं जयंती पर बड़े स्तर पर धार्मिक आयोजन की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर स्फटिक शिला में आध्यात्मिक प्रवचन, राम कथा, हवन समेत कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे.

1500 राम नाम जापक होंगे शामिल
बग्गी सरकार की जयंती पर आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत 17 फरवरी से होगी, जो कि 26 फरवरी तक चलेगा. इस अनुष्ठान में राम नाम संकीर्तन प्रमुख रहेगा. इस संकीर्तन में करीब 1500 राम नाम जापक शामिल हो रहे हैं. यह संकीर्तन फटिक शिला के साथ अयोध्या के कुल 54 कुंजों में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए स्फटिक शिला में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया था, लेकिन बजट सत्र होने के चलते उनके धार्मिक अनुष्ठान के उद्घाटन समारोह में पहुंचने की संभावना कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details