अयोध्या: केंद्र और प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से धर्म नगरी अयोध्या विश्व का आध्यात्मिक केंद्र बनेगी. इसे लेकर कई योजनाएं चल रहीं है. इसी कड़ी में अयोध्या में प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण को लेकर योजना स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही इन पर काम शुरू हो जाएगा. राम नगरी के विकास के लिए बन रहे विजन डॉक्यूमेंट को लेकर अयोध्या मंडल के कमिश्नर नवदीप रिणवा खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं. हर हफ्ते इसकी समीक्षा होती है.
ऐसे बदल रही राम नगरी अयोध्या की तस्वीर, भक्तों को मिलेंगी ये सुविधाएं - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. इसी के साथ ही भक्तों को भी ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की तैयारी हो रही है. विजन डॉक्यूमेंट के तहत अयोध्या में कई विकास कार्यों को लेकर काम चल रहा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
कमिश्नर नवदीप रिणवा ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए सरकार काम कर रही है.श्रद्धालुओं को राम मंदिर तक पहुंचाने के लिए अच्छी व्यवस्था के साथ ही अच्छी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.सआदतगंज से नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर 20 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने 700 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं.
कमिश्नर नवदीप रिणवा ने बताया कि रामलला के दर्शन के साथ-साथ अन्य मंदिरों के दर्शन सुलभ कराने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है.राम नगरी में बिजली की व्यवस्था अच्छी की जा रही है.अंडरग्राउंड बिजली के तार, 24 घंटे बिजली की व्यवस्था व 24 घंटे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. सीवर निकासी की व्यवस्था भी बेहतर की जा रही है. रामलला के दर्शन के लिए 3 मार्ग बनाए जा रहे हैं. इसमें राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ शामिल है. इनके निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप