अयोध्या में मिला COVID-19 का पहला मरीज, गर्भवती महिला की जांच में हुई कोरोना की पुष्टि
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. जहां एक गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला को सुलतानपुर में आइसोलेट किया गया है. साथ ही जिला प्रशासन ने जिले में सख्ती बढ़ा दी है.
अयोध्या: आस पास के जिलों में कोरोना संक्रमण आने के बाद अब जिले में भी कोविड-19 का मरीज मिला है. एक निजी पैथोलॉजी में जांच के बाद गर्भवती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिले में सख्ती बढ़ा दी गई है.
गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव
जिला अधिकारी ने सूचना में बताया है कि एक निजी हॉस्पिटल के प्रिसक्रिप्शन पर जांच के लिए एक गर्भवती महिला का ब्लड सैंपल लिया गया था. कोविड-19 की जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. प्राथमिक पूछताछ के दौरान महिला ने किसी ट्रेवल हिस्ट्री से इनकार किया है. महिला की उम्र 25 वर्ष है.
महिला को किया गया सुलतानपुर में आइसोलेट
गर्भवती महिला अयोध्या के दर्शन नगर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाने गई थी. 1 दिन पहले जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया गया था. महिला की अन्य सभी जांचों के साथ ही कोविड-19 की जांच के लिए सैंपल लिया गया. जांच में वह कोरोना पाॅजिटिव पाई गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव महिला को सुलतानपुर में आइसोलेट किया जा रहा है. महिला के ससुराल और मायके वालों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला छत्तीसगढ़ से अपने घर आई थी.
जिला प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती
अयोध्या में अब तक कोरोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आया था. पड़ोसी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी थी. वहीं जिले में महिला के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि के बाद प्रशासन ने पूरी तरह सख्ती बढ़ा दी है.