अयोध्या:राम जन्मभूमि परिसर में रामलला का 73वां प्राकट्य उत्सव बुधवार को हुआ. इसमें अखिल भारतीय निर्वाणी अनी अखाड़ा के महंत धर्मदास सहित आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल हुए. वर्ष 1949 में दिवंगत महंत अभिराम दास ने पौष शुक्ल तृतीया की तिथि को भगवान राम लला का बाल रूप में प्राकट्य कराया गया था. तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष भव्य आयोजन अयोध्या में किया जाता है.
मनाया गया रामलला का 73वां प्राकट्य उत्सव, अयोध्या में शोभायात्रा निकाली गई - 73rd prakatya utsav of shriram
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का 73वां प्राकट्य उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर कलश के साथ भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई.
रामलला का 73वां प्राकट्य उत्सव
यह शोभायात्रा राम कोट परिसर की परिक्रमा पूरी करने के बाद वापस क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंची. यहां पर शोभा यात्रा का समापन हुआ. विशाल शोभायात्रा महंत धर्मदास के अगुवाई में समाजसेवी करन त्रिपाठी, अच्युत शंकर शुक्ल, राजेंद्र कुमार चौबे, शिवकुमार शास्त्री, रमेश त्रिपाठी, आचार्य संतोष वैदिक, आचार्य कुलदीप, उमेश पाण्डेय, प्रवीन चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप