उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी का प्रसाद, जानें कैसे - postal department will deliver prasad hanuman garhi

अयोध्या जिले के डाक विभाग ने एक विशेष पहल करते हुए प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर एक आवरण जारी किया है. घर बैठे हनुमानगढ़ी का प्रसाद पाने के लिए डाक विभाग ने एक विशेष सेवा की भी शुरुआत की है. श्रद्धालु प्रसाद को घर बैठे डाक विभाग को 251 और 551 रुपये का ई-मनीऑर्डर भेजकर प्राप्त कर सकेंगे.

प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी का प्रसाद
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी का प्रसाद

By

Published : Oct 20, 2020, 9:19 PM IST

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी का लड्डू अब देश के किसी भी कोने में बैठे श्रद्धालुओं को आसानी से उपलब्ध होगा. जिले में डाक विभाग द्वारा शुरू की गई एक विशेष सेवा के जरिए श्रद्धालुओं को अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर से चढ़ा हुआ प्रसाद, तुलसी पत्र, महावीरी महावीर यंत्र सहित अन्य प्रसाद उपलब्ध होंगे. इस प्रसाद को घर बैठे पाने के लिए श्रद्धालु डाक विभाग को 251 और 551 रुपये का ई-मनीऑर्डर भेज कर प्राप्त कर सकेंगे.

पोस्टमास्टर जनरल ने किया इस विशेष सेवा का उद्घाटन
मंगलवार को अयोध्या शहर के प्रधान डाकघर में आरएन्डसी कम्पनी के सहयोग से डाक विभाग ने श्री हनुमानगढ़ी धाम अयोध्या पर विशेष आवरण जारी किया. साथ ही डाक विभाग और संकटमोचन सेवा ट्रस्ट ने देश के कोने-कोने में श्री हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम का प्रसाद पहुंचाने की सेवा का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने शिरकत की.

उन्होंने कहा कि श्री हनुमानगढ़ी धाम का विशेष आवरण न सिर्फ देश के भीतर, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी सांस्कृतिक सन्देशवाहक का कार्य करेगा. रामायण पर जारी डाक टिकटों को इस आवरण पर लगाकर और भी महत्वपूर्ण बनाया गया है. विवेक कुमार दक्ष ने यह भी कहा कि डाक टिकट और विशेष आवरण सदैव सांस्कृतिक संदेशवाहक की भूमिका निभाते हैं. ऐसे में इस आवरण से पूरे विश्व में श्री हनुमान और श्रीराम से जुड़े सम्बन्धों का प्रसार होगा. दुनिया भर के डाक टिकट संग्राहकों के लिए यह एक अमूल्य निधि की तरह है.

आवरण के माध्यम से विश्व में श्री हनुमानगढ़ी मंदिर और अयोध्या की महिमा का प्रसार होगा. साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

-कृष्ण मोहन सिंह, आरएन्डसी कम्पनी मैनेजिंग डायरेक्टर


फिल्म कलाकार बिन्दु दारा सिंह ने कहा कि उनके पिताजी ने तीन बार टीवी सीरियल में हनुमान जी का किरदार अदा किया एवं उनकी अंतिम इच्छा रामायण सीरियल को फिर से देखने की थी. जाहिर है बचपन से ही हनुमानजी के प्रति श्रद्धा एवं भक्तिभाव वाले माहौल में रहा हूं. आज डाक विभाग द्वारा श्रीहनुमानगढ़ी पर विशेष आवरण और श्रीहनुमानगढ़ी प्रसाद का वितरण देखकर मन खुश हो उठा.

घर बैठे मिलेगा आपको अयोध्या के हनुमानगढ़ी का यह प्रसाद
फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बताया कि प्रसाद मंगवाने के लिए भक्तों को संकटमोचक प्रसाद (लड्डू, तश्वीर, महावीरी, किताब) के लिए 251रुपये अथवा महावीर प्रसाद (लड्डू, तश्वीर, महावीरी, किताब, तुलसी माला, हनुमान यंत्र) 551रुपये का ई-मनीआर्डर सब पोस्टमास्टर अयोध्या-224123 को भेजना होगा. जिसके बदले में संकटमोचन सेना ट्रस्ट द्वारा श्रीहनुमानगढ़ी मंदिर के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए प्रसाद को श्रद्धालुओं तक डाक के माध्यम से पहुंचाया जायेगा.

बता दें, भारतीय डाक विभाग पूर्व से ही भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है. ऐसे में विभाग द्वारा गंगाजल, काशी विश्वनाथ मंदिर की भभूति, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन का प्रसाद, श्रद्धालुओं को घर बैठे उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में डाक विभाग ने श्रीहनुमानगढ़ी मंदिर का प्रसाद भी श्रद्धालुओं तक पहुंचाकर अपनी सेवा में और विस्तार किया है.

जिस प्रकार हनुमानजी ने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी के प्राण बचाये हैं. उसी प्रकार डाक विभाग घर घर हनुमानजी का प्रसाद पहुंचाकर इस कोविड महामारी को दूर भगायेगा.

-संजय दास, संकटमोचन सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details