अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में देशभर से राम भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. वहीं फिल्म जगतसे जुड़ी जानी मानी हस्तियां भी रामलला के दरबार में मत्था टेक रही हैं.
अयोध्या पहुंचे टीवी के सीता-राम. इसी कड़ी में टीवी सीरियल रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार दंपति गुरुमीत और देबीना बनर्जी ने 10वीं सालगिरह पर श्री राम जन्मभूमि पहुंचकर दर्शन पूजन किया. रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद गुरुमीत ने अयोध्या के विकास मॉडल की प्रशंसा की.
मंदिर से जुड़ी है करोड़ों सनातन धर्मियों की आस्था
उन्होंने कहा कि आगामी 2 से 3 वर्ष के भीतर अयोध्या एक नए शहर के रुप में दिखेगा. गुरुमीत ने कहा कि भगवान राम के जन्म स्थान पर बन रहा मंदिर करोड़ों सनातन धर्मियों के आस्था का विषय है. कई वर्षों के संघर्ष के बाद जब राम जन्मभूमि पर मंदिर बनने का समय आया है तो ऐसे में राम भक्त बेहत उत्साहित हैं.
योगी सरकार का अयोध्या के विकास पर फोकस
रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद गुरुमीत चौधरी ने अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार का अयोध्या के विकास पर फोकस है. सरकार की विकास योजनाएं यह बात स्वयं स्पष्ट करती हैं कि मौजूदा प्रदेश सरकार अयोध्या के विकास के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन साल में अयोध्या एक नए लुक में दिखने लगेगी. वहीं भविष्य में अयोध्या में फिल्म जगत से जुड़ी कई संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में सूटिंग को लेकर प्रोड्यूसर्स से चर्चा हो रही है. अगर उन्हें राम नगरी में सूटिंग का अवसर मिला तो वह उनके लिए सौभाग्य का विषय होगा.