अयोध्या: पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निजी होटल को अधिग्रहित किया है, जहां संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.
लाॅकडाउन के दौरान जब लोग अपने घरों पर सुरक्षित हैं. ऐसे में जनता को व्यवस्था देने के लिए पुलिसकर्मी कर्म योगी की भूमिका में हैं. पड़ोसी जिलों के साथ अयोध्या में भी कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं. दूसरे राज्यों में फंसे जिले के मजदूर अब आयोध्या आ रहे हैं, जिन्हें अस्थाई आश्रय स्थलों में स्क्रीनिंग के बाद रोका जा रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा है. पुलिस प्रशासन अपने कर्मचारियों सिपाहियों और अधिकारियों में संक्रमण से बचाव के हर संभव प्रयास कर रहा है. सभी थानों में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है. वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए हैंड ग्लब्स, माास्क और हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
पुलिस लाइन में सभी को सुरक्षा उपकरण हैं उपलब्ध
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा पुलिस प्रशासन को उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. पीपीई किट, साबुन, हैंड सैनेटाइजर, सैनिटाइजिंग मशीन और हाइपोक्लोराइट सभी थानों को उपलब्ध कराए गए हैं. पुलिस लाइन में सभी को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं.
अयोध्या: पुलिस पर COVID-19 का खतरा, 'कर्मयोगियों' को निजी होटल में किया जा रहा क्वॉरंटाइन - ssp ashish tiwari
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. इसके लिए अयोध्या जिले में एक निजी होटल को अधिग्रहित किया गया है, जहां पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.
![अयोध्या: पुलिस पर COVID-19 का खतरा, 'कर्मयोगियों' को निजी होटल में किया जा रहा क्वॉरंटाइन पुलिस पर COVID-19 का खतरा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6966703-1088-6966703-1588005227876.jpg)
पुलिस पर COVID-19 का खतरा.
एसएसपी ने बताया कि सीएसआर से पुलिस लाइन की सफाई करवाई गई है. एक अभियान के तहत पुलिस कर्मियों को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए. इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से प्रतिदिन थानों की दोनों टाइम सफाई करवाई जा रही है. संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध पुलिसकर्मियों को 14 दिन तक क्वॉरंटाइन करने के लिए एक निजी होटल की व्यवस्था की गई है, जहां अलग-अलग कमरों में उन्हें रखा जा रहा है. साथ ही होटल में स्वच्छता और खान-पान का ध्यान रखा जा रहा है.
Last Updated : May 29, 2020, 6:13 PM IST