अयोध्या :शनिवार की रात को अयोध्या के संवेदनशील येलो जोन क्षेत्र में तैनात एक पुलिसकर्मी का शव उसके कमरे में पंखे से लटकता मिला. मामले की खबर मिलते ही एसएसपी शैलेश पांडे सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. सिपाही ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गई है, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि मृत पुलिसकर्मी गगन राठी फर्रुखाबाद का रहने वाला था और इन दिनों अयोध्या के यलो जोन क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात था. मृत सिपाही लक्ष्मण घाट चौकी क्षेत्र स्थित सप्त सागर कॉलोनी में एक मकान में किराए के कमरे में रहता था.