उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: ग्रामीणों की मदद से पुलिस कसेगी अपराधियों पर लगाम - अयोध्या समाचार

अयोध्या पुलिस ग्रामीणों की मदद से अपराधियों पर लगाम कसने की तैयारी में है. पुलिस ग्राम प्रधान समन्वय बैठक में लोगों को इसके बारे में जागरूक किया गया. नवीन बीट सिस्टम के तहत अयोध्या पुलिस ग्रामीणों से जुड़ने का प्रयास कर रही है. इसकी शुरुआत राम नगरी की पटरंगा थाना क्षेत्र से की गई है.

etv bharat
पुलिस ग्राम प्रधान समन्वय बैठक.

By

Published : Jan 20, 2020, 8:23 AM IST

अयोध्या:ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर अयोध्या पुलिस अलर्ट है. पुलिस ग्राम प्रधान समन्वय बैठक के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की जा रही है. यह पहला अवसर है जब नवीन बीट सिस्टम के तहत अयोध्या पुलिस ग्रामीणों से जुड़ने का प्रयास कर रही है. इसकी शुरुआत राम नगरी की पटरंगा थाना क्षेत्र से की गई है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

प्रशासन की ओर से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों के होने की तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की जा रही है. नवीन बीट सिस्टम के तहत अब अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अयोध्या पुलिस जनता के बीच जा रही है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस ग्राम प्रधान समन्वय बैठक पटरंगा थाना परिसर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने की. पुलिस प्रधान समन्वय बैठक में पटरंगा क्षेत्र के ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि और कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें:-20 जनवरी : आज ही के दिन भारत को मिला था भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, जानें इतिहास

अयोध्या पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. सार्वजनिक स्थलों पर लिखे पुलिस के नंबरों का बेहिचक ग्रामीणों को प्रयोग करना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध को देखने पर उसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए.
-शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण, अयोध्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details