उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: ड्रोन के जरिए पुलिस कर रही निगरानी, सख्ती से हो रहा लॉकडाउन का पालन - police became strict

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है. जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन चालान काटने के साथ-साथ मुकदमा भी दर्ज कर रहा है.

police keeping eye with drone
ड्रोन की मदद से पुलिस रख रही लोगों पर नजर

By

Published : Apr 3, 2020, 1:07 PM IST

अयोध्या: दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में एकत्र लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन और सतर्क हो गया है. नियमों की अनदेखी कर घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन अब मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रहा है.

लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति सड़कों पर निकलने वाले 66 लोगों के खिलाफ अयोध्या में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं 798 वाहनों का चालान किया गया है. साथ ही 91 वाहन सीज किए गए हैं, जबकि अब तक 27 हजार 2 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है. प्रशासन लॉकडाउन के दौरान नियमों की अनदेखी को लेकर पूरी तरह सतर्क है.

प्रशासन अयोध्या शहर के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है. जिले के मुख्य शहर फैजाबाद के मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र चौक घंटाघर में निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की मदद ले रहा है. गुरुवार को क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया की उपस्थिति में ड्रोन कैमरा क्षेत्र में छोड़ा गया.

फैजाबाद शहर मिश्रित आबादी वाला क्षेत्र है. चौक, हसनूकटरा, नियांवा, फतेहगंज, हैदरगंज, कसाबबाड़ा, ऋषिटोला, दिल्ली दरवाजा और पुरानी सब्जी मंडी समेत कई मिश्रित आबादी वाले इलाके हैं, जहां पुलिस प्रशासन ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी कर रही है.

लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है. शहर में लॉकडाउन का किसी भी तरीके से उल्लंघन करने वालों को लेकर सख्ती से निपटा जा रहा है.
-अरविंद चौरसिया, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details