उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के अपहरण की सूचना से हड़कंप, जांच में सामने आई यह कहानी - झांसी अपहरण समाचार

शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यापारी और उसके नौकर के दिनदहाड़े अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पता चला कि कोई जांच एजेंसी ने किसी मामले में पूछताछ के लिए कारोबारी और नौकर को हिरासत में लिया है.

Jhansi news
झांसी में व्यापारी का अपहरण.

By

Published : Feb 8, 2021, 1:08 AM IST

झांसी: शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यापारी और उसके नौकर के दिनदहाड़े अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया. दरअसल, नरेन्द्र अग्रवाल नाम के व्यक्ति ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि दुकान के मालिक संजय अग्रवाल और नौकर शारिक को 4-5 लोग रानी महल के पास से गाड़ी में बैठाकर ले गए हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी.

अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई
सूचना पर पीआरवी, थाने की पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने मध्य प्रदेश के वाहन नम्बर के आधार पर इसकी तलाश शुरू की. कुछ ही समय के भीतर झांसी पुलिस ने वाहन का विवरण हासिल कर लिया और दावा किया कि मध्य प्रदेश की कोई जांच एजेंसी व्यापारी को किसी मामले में पूछताछ के लिए ले गई है और अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है.

एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अपहरण की सूचना पर जांच की गई. जांच में यह बात सामने आई है कि किसी जांच एजेंसी ने किसी मामले की जांच के लिए कारोबारी और नौकर को हिरासत में लिया है. अपहरण सम्बन्धी कोई तथ्य सामने नहीं आया है. पूछताछ के बाद संलिप्तता पर उसके मुताबिक कार्रवाई होगी या फिर रिहा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details