अयोध्या: जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. एक तरफ इनायत नगर थाना क्षेत्र में झोपड़ी में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. वहीं कुमारगंज थाना क्षेत्र में बीएड छात्रा का शव घर में कुंडली से लटकता हुआ पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पहला मामला
इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंगटन गंज पुलिस चौकी के चिरंगीवीर ग्राम सभा में एक नाबालिग ने आत्महत्या कर ली. नाबालिग प्रिया (9) की मौत उस वक्त हुई जब उसकी मां कुमारी बेबी मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में मजदूरी करने गई थी. जब वह वापस लौटी तो उसने झोपड़ी में लगे बांस से बेटी का शव लटकता देखा. घटना की जानकारी होने पर पुलिसमौके पर पहुंची. वहीं नाबालिग की मां ने बेटी की मौत को लेकर हत्या का अंदेशा जताया है. वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.