उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुलाबबाड़ी में महिला पुलिस को देख मचा हड़कंप - anti romeo campaign in ayodhya

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित गुलाबबाड़ी पार्क घूमने-फिरने से ज्यादा छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए जाना जाता है. यहां छेड़खानी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस ने निरीक्षण किया.

गुलाब बाड़ी पार्क
गुलाब बाड़ी पार्क

By

Published : Jan 10, 2021, 9:04 AM IST

अयोध्याः शहर के पार्कों में और ऐतिहासिक इमारतों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों के खिलाफ चल रहे एंटी रोमियो अभियान के तहत शनिवार को शहर के गुलाबबाड़ी पार्क में पुलिस ने निरीक्षण किया. निरीक्षण करने पहुंची महिला पुलिस की टीम को देखकर पार्क में हड़कंप मच गया और तमाम युवा इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने सभी को रोककर पूछताछ की. उनके नाम और पते की जानकारी ली. आपको बता दें कि प्रसिद्ध गुलाबबाड़ी पार्क में पहले भी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आई हैं, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है.

गुलाब बाड़ी पार्क

महिला पुलिस को देखकर मचा हड़कंप
शनिवार की दोपहर महिला थाने की पुलिस टीम बनाकर शहर के प्रसिद्ध गुलाबबाड़ी परिसर में पहुंची. यहां पर पहले से ही बड़ी संख्या में पर्यटक और शहर के लोग मौजूद थे. इस मशहूर इमारत को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग आते हैं. पार्क में आने वाले लोगों में शहर के संभ्रांत परिवार भी शामिल है. कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जब स्मारक में टहलने आए परिवार की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील भाषा का प्रयोग किया गया. ऐसी कई घटनाएं मनचले तत्व कर चुके हैं. इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा अक्सर एंटी रोमियो अभियान चलाया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को भी अभियान चलाकर पार्क में मौजूद युवाओं से नाम पते की जानकारी ले गई. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ उन्हें सभ्यता से पेश आने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान पूरे पार्क में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

गुलाब बाड़ी पार्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details