अयोध्या: लाॅकडाउन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराने की बात कही जा रही है. वहीं लाॅकडाउन की अवधि को लेकर केंद्र सरकार के निर्णय के बाद अयोध्या प्रशासन सख्त हो गया है. सभी प्रमुख चौराहों पर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है.
लॉकडाउन: अयोध्या में प्रशासन सख्त, प्रमुख स्थलों का कर रहे निरीक्षण
पीएम मोदी की अपील के बाद प्रशासन ने भी लॉकडाउन को लेकर सख्ती बढ़ा दी है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाये जाने के बाद पुलिस अधिकारी अब प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं.
जिन जिलों में अभी कोरोना संक्रमित के मरीज नहीं पाये गए हैं उनमें अयोध्या जिला भी शामिल है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी का कहना है कि लाॅकडाउन का अयोध्या में पूर्णतया पालन कराया जा रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित कोई भी मरीज नहीं पाया गया है. बाहर से आने वाले लगभग सभी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है, जो बचे हैं उनकी जांच कराई जा रही है.
वहीं केंद्र सरकार की लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाने के निर्णय के बाद अयोध्या में पुलिस और जिला प्रशासन सख्त हो गई है. अयोध्या के प्रमुख चौराहों और नाकों पर सिटी मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट निगरानी कर रहे हैं. एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा है कि लाॅकडाउन को लेकर अब तक अयोध्या में प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. आगे भी यह सतर्कता जारी रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में बंद हुए निर्माण कार्य, श्रमिकों की बढ़ रहीं समस्याएं