अयोध्या: राम नगरी एक बार फिर ग्रीन जोन की तरफ बढ़ रही है. कोविड 19 संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला की लगातार दो बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया है. तीसरी जांच रिपोर्ट एसजीपीजीआई लखनऊ से आने के बाद प्रशासन महिला को एल-1 हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से निकालने पर विचार कर सकता है. वहीं प्रशासन इसके बाद भी लाॅकडाउन में किसी भी तरीके से ढील देने के मूड में नहीं है.
डीएम ने कहा- भ्रम में न रहें लोग 3 मई के बाद नहीं मिलेगी लाॅकडाउन में ढील - police took out a rally regarding lockdown
अयोध्या में पुलिस प्रशासन ने 3 मई से ऑरेंज और ग्रीन जोन में छूट दिए जाने को लेकर बाइक रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग इस भ्रम में न रहें कि ऑरेंज जोन में है तो 3 मई के बाद ढील मिलेगी. जैसे अब तक लाॅकडाउन में पाबंदी रही है वैसे ही लागू रहेंगी.
इस दौरान जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लॉकडाउन 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है. शर्तों के साथ जिन दुकानों को खोला जा रहा है वह अभी खुली रहेंगी. लोग इस भ्रम में न रहे कि ऑरेंज जोन में है तो 3 मई के बाद ढील मिलेगी. जैसे अब तक लाॅकडाउन में पाबंदी रही है वैसे ही लागू रहेंगी. उन्होंने आगे कहा कि अगर 21 दिनों के अंदर दूसरा कोई केस नहीं आता है तो जिला ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा. फिलहाल पुराने संक्रमण को लेकर अयोध्या यलो जोन में है.
वहीं एसएसपी आशीष तिवारी ने का कहना है कि अयोध्या जनपद की सभी सीमाएं सील है. जगह-जगह पर बैरियर लगाए गए हैं. दूसरे जनपदों से आने जाने वालों के प्रवेश पर पाबंदी है. आवश्यक वस्तु की सप्लाई के लिए मालवाहक वाहनों पर रोक नहीं है. नगर निगम क्षेत्र को पूरी तरह सैनिटाइज करने की व्यवस्था जारी है. दूसरे जनपद से आने वाले केवल संबंधित जिला अधिकारी की ओर से पास जारी करवा कर आने वाले व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान ट्रेन टिकट की कीमत मात्र 50 रुपये : किशन रेड्डी