उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: पुलिस ने मंदिर में कराई प्रेमी युगल की शादी, परिजन भी रहे मौजूद - मंदिर में कराई प्रेमी युगल की शादी

यूपी के अयोध्या में पुलिस ने मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई. इस दौरान दोनों के परिजन और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे. शादी के बाद सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

मंदिर में संपन्न हुई प्रेमी युगल की शादी.
मंदिर में संपन्न हुई प्रेमी युगल की शादी.

By

Published : Sep 8, 2020, 12:11 AM IST

अयोध्या: जिले के कुमारगंज थाने की पुलिस ने थाना परिसर में बने हनुमान मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी कराई. नवविवाहित जोड़े के मुताबिक काफी समय से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने परिजनों से शादी कराने की बात कही. लेकिन लोक-लाज के भय से परिजन इस शादी के लिए राजी नहीं हुए. जब प्रेमी युगल जिद पर अड़ गए तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. सोमवार को पुलिस ने प्रेमी जोड़े के परिजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी कराई.

मंदिर में संपन्न हुई प्रेमी युगल की शादी.
महत्वपूर्ण बिंदु-
  • अयोध्या के कुमारगंज में पुलिस ने मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई.
  • पुलिस के मुताबिक परिजन लोकलाज के भय से दोनों की शादी से एतराज जता रहे थे.
  • पुलिस ने परिजनों को समझाकर थाना परिसर में बने मंदिर में दोनों की शादी कराई.

ये है पूरा मामला
मामला अयोध्या के कुमारगंज थाना परिसर का है. यहां एक प्रेमी युगल अपने परिजनों के साथ पहुंचा था. प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे दोनों बालिग हैं फिर भी परिजन उनकी शादी के लिए राजी नहीं हैं. जब पुलिस ने परिजनों से उनका पक्ष पूछा तो उन्होंने लोक-लाज के भय से शादी नहीं कराने की बात कही. इस पर थाना प्रभारी नित्यानंद सिंह और कस्बा इंचार्ज के.पी. सिंह ने दोनों के परिजनों को समझाया. इसके बाद थाना परिसर में ही बने एक मंदिर में प्रेमी युगल की शादी करा दी.

पुलिस के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेंधा गांव की रहने वाली खुशबू पुत्री राम गुप्ता का प्रेम प्रसंग पड़ोसी जनपद अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के रहने वाले विनय कुमार गुप्ता पुत्र सुरेश कुमार से चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन लोक लाज के भय से शादी कराने से इनकार कर रहे थे. इस पर पुलिस ने परिजनों को समझाकर थाने में ही दोनों की शादी करा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details