अयोध्याःजिले मेंपुलिस ने शुक्रवार को तस्करी के जरिए ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. जबकि मौका पाकर शराब तस्कर फरार हो गए. पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है. यह शराब हरियाणा में बनाई गई और हिमाचल प्रदेश में बेची जानी थी. लेकिन इसे तस्करी कर अन्य स्थानों पर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने अवैध शराब से भरा डीसीएम थाना पटरंगा इलाके के मियां के पुरवा क्षेत्र में पकड़ लिया.
क्षेत्राधिकारी रुदौली रितेश सिंह में बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह एवं थाने की पुलिस टीम द्वारा मिया का पुरवा चौराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन का पीछा किया गया. इसके बाद डीसीएम (UP15CT1966) में लदे अवैध अंग्रेजी शराब को पकड़ लिया. लेकिन शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. डीसीएम की तलाशी लेने पर 206 गत्ते के अंदर 5928 बोतलों में 1835.64 लीटर अवैध शराब थी. इस कार्यवाही में जिला आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आबकारी टीम मौजूद रही.