अयोध्या:जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में गो-तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में इनायत नगर कोतवाली पुलिस ने दो गो-तस्करों को पकड़ा. पकड़े गए गो-तस्करों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया.
दो गो-तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस को गो-वंश तस्करी की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही कोतवाली इनायतनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक शैलेश त्रिवेदी, उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, कांस्टेबल राम कुमार यादव, आलोक कुमार, गौरव मलिक की टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके से डीसीएम समेत दो गो तस्करों को पकड़ लिया. दोनों डीसीएम में 20 से ज्यादा गोवंश थे. जिन्हें पुलिस ने छुड़वाया. पूछताछ में पता चला कि दोनों तस्कर गोवंशों को काटने के लिए बंगाल ले जाने की तैयारी थी.