उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः लुटेरों ने लूट ली थी मोरंग से भरी पूरी ट्रक, माल सहित गिरफ्तार - अयोध्या समाचार

यूपी के अयोध्या जिले में पुलिस ने एक बड़ी वारदात का 36 घंटे में वर्कआउट कर बड़ी उपलब्धि पाई है. बिहार के रोहतास से मोरंग से भरी ट्रक की लूट की वारदात में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी हुई ट्रक माल समेत बरामद कर ली है.

अयोध्या में मोरंग से भरी ट्रक की लूट
अयोध्या में मोरंग से भरी ट्रक की लूट

By

Published : Sep 22, 2020, 7:20 PM IST

अयोध्याःपुलिस ने एक बड़ी वारदात का 36 घंटे में वर्कआउट कर बड़ी उपलब्धि पाई है. बिहार के रोहतास से मोरंग से भरी ट्रक की लूट की वारदात में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूटी हुई ट्रक माल समेत बरामद कर ली है. इस बड़ी घटना का वर्कआउट करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अयोध्या ने 10 हजार रुपये का इनाम भी दिया है.

एसएसपी दीपक कुमार के मुताबिक 19 सितंबर को बिहार के रोहतास से ट्रक में भरकर मोरंग अयोध्या जनपद के लिए चली. कोतवाली बीकापुर खजुराहट मंडी में इसको बेचना था, लेकिन बात नहीं बनी. इसी बीच कुमारगंज के रहने वाले रंजीत कुमार ने ड्राइवर को फोन करके कुमारगंज के रास्ते होते हुए ट्रक को सुलतानपुर के हलियापुर थाना क्षेत्र के सराय वर्धा में बुलवा लिया और वहीं पर कार में ड्राइवर को उठाकर अगवा कर लिया. किसी तरह से ड्राइवर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटा तो सीधे कुमार गंज थाने पहुंचा.

उसने सारी बात पुलिस को बताई. पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रक की तलाश में जुट गई. पुलिस ने सुलतानपुर स्थित बन्द पड़ी गोविंद सिंह ब्रिक फील्ड से ट्रक को बरामद कर लिया और सात आरोपी कमलेश कुमार, अनिल यादव, दीपक यादव, सत्येंद्र उपाध्याय, भोला सिंह, संदीप सिंह और मोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी आरोपी सुलतानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर के रहने वाले हैं.

एसएसपी-डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने लूट में प्रयुक्त कार, मोटरसाइकिल, एक पिस्टल, एक तमंचा और चार कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं. बताते चलें कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटना का वर्कआउट करने का पुलिस पर एक बड़ा दबाव था, क्योंकि दिनदहाड़े एक ट्रक भीड़ भरी सड़क से गायब हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details