अयोध्या: शुक्रवार की देर रात अयोध्या पुलिस को जिले के पटरंगा इलाके में एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस मुठभेड़ में जिले के शातिर लुटेरे सिकंदर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. इसके साथ ही एक गोली लुटेरे को भी लगी है. पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल लुटेरे और सिपाही दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजा गया है.
जानकारी देते एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार. खबर के मुख्य बिंदु
- पटरंगा इलाके के अलियाबाद रोड पर शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में शातिर लुटेरा सिकंदर भी शामिल था.
अयोध्या के पटरंगा इलाके की अलियाबाद रोड पर देर रात पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई. एसएसपी अयोध्या दीपक कुमार ने इस मुठभेड़ के बारे में बताते हुए कहा कि देर रात लुटेरों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब लुटेरों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तब लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक सिपाही जख्मी हो गया. वहीं एक लुटेरे के पैर में गोली लगी. दोनों का इलाज चल रहा है. पकड़े गए लुटेरे के ऊपर 25000 रुपये का इनाम था. यह कई गंभीर वारदातों में शामिल था और इसकी तलाश थी. मुठभेड़ के समय सिकंदर के साथ मौजूद उसका एक साथी फरार हो गया. उसकी भी तलाश की जा रही है. अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर, जिंदा खोखा, कारतूस के साथ ही सोने के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. यह जनपद के थाना खंडासा और इनायतनगर की लूट में वांछित था.
मुठभेड़ के समय लुटेरे के साथ मौजूद उसका एक साथी फरार हो गया. उसकी भी तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 32 बोर, जिंदा कारतूस के साथ ही सोने के जेवरात और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
-दीपक कुमार, एसएसपी