अयोध्या: जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से चोरी की बाइक समेत अवैध तमंचा और नकदी बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार अंबेडकरनगर जिले के कोतवाली अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र स्थित करमपुर दूसरा गांव का निवासी है.
गत 17 मई को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के समदा रोड पर जन सेवा केंद्र संचालक के साथ लूट हुई थी. इस मामले में तीन अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था, जिनमें से दो अभियुक्त हरिओम सिंह और लल्लू उर्फ रणजीत गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले में तीसरा अभियुक्त संदीप फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मजगामा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है.