अयोध्या: तीन माह बाद अयोध्या में सरयू नदी तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. यह भीड़ एकादशी के मौके पर सूर्य ग्रहण होने के कारण रही. दूरदराज से आए लोगों ने ग्रहण मोक्ष होते ही सरयू में सामूहिक स्नान किया. इसके बाद मठ- मंदिरों में भी पूजन- अर्चन के लिए पहुंचे. इस दौरान लोगों ने न ही मास्क पहना हुआ था और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया गया.
वहीं पुलिस ने 353 श्रद्धालुओं पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. नदी के घाट पर मौजूद पंडों के खिलाफ भी लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सभी श्रद्धालुओं की पहचान करके उनको नोटिस जारी कर जुर्माना वसूल करेगी.
21 जून 2020 रविवार को साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण रहा. 6 घंटे तक चले ग्रहण के बाद दोपहर 2.04 बजे इसका मोक्ष हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु व अयोध्या के संत घाटों पर एकत्र हुए. कई घंटों तक चले राम नाम जप व आराधना के बाद सरयू की पवित्र धारा में श्रद्धालुओं डुबकी लगाई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई.
तीन माह बाद अयोध्या में पहुंचा श्रद्धालुओं का जत्था
कोरोना महामारी के कारण 3 माह से चल रहे लॉकडाउन के कारण कोई भी श्रद्धालु अयोध्या नहीं पहुंच सका. चैत्र नवरात्र में लगने वाले रामनवमी मेले को भी स्थगित कर दिया गया था. अब धीरे-धीरे धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए छूट दी गई है.