उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या की लाभार्थी कुमकुम देवी से पीएम मोदी ने बातचीत - पीएम मोदी

अयोध्या जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम ने लाभार्थी से योजना के बारे में जानकारी ली.

जानकारी देते लाभार्थी कुमकुम देवी.
जानकारी देते लाभार्थी कुमकुम देवी.

By

Published : Jan 20, 2021, 10:06 PM IST

अयोध्या: जिले के मसौधा ब्लॉक मुमताज नगर निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी महिला कुमकुम देवी से बुधवार को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. उन्होंने लाभार्थी से योजना से संबंधित जानकारी ली.

जानकारी देते लाभार्थी कुमकुम देवी.

लाभार्थी कुमकुम देवी ने पीएम मोदी से बातचीत कर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से बाद करना सपने जैसा है. पीएम से बात करना गर्व की बात है. उन्हीं की वजह से घर मिला है. लाभार्थी ने बताया कि आवास पाने के लिए किसी का चक्कर नहीं लगाना पड़े. पहले हम अपने परिवार से साथ छप्पर में रहते थे. इस मौके पर गांव की अन्य कई महिलाएं भी मौजूद रही.

इस दौरान भाजपा सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ, बीकापुर विधायक शोभा सिंह भी, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, डीएम अनुज झा व सीडीओ प्रथमेश कुमार सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details