अयोध्या:प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. परंपरा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि स्थल पर जाने से पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना किए. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के दर्शन किए. इस दौरान राम जन्मभूमि स्थल पर रामलला को दंडवत प्रणाम किया. इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. भूमि पूजन से पहले पीएम मोदी ने एक पारिजात का पौधा भी लगाया.
रामलला के दरबार में दंडवत हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - ram mandir ayodya news
राम मंंदिर भूमि पूजन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. सीएम योगी ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
दंडवत हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
10वीं शताब्दी के हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रधान पुजारी श्री गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को चांदी की 'मुकुट' भेंट की गई. बता दें, रामनगरी रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में डूबी नजर आ रही है. घर-घर में तैयारियों और उल्लास का माहौल है. सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया झंडे लहरा रहे हैं. वहीं पीएम मोदी भूमि पूजन करने के बाद करीब एक घंटे तक देश को संबोधित करेंगे.
Last Updated : Aug 5, 2020, 12:34 PM IST