अयोध्या:प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार को रामनगरी अयोध्या में थे. यहां उन्होंने कई बार सुरक्षा घेरे को तोड़कर जनता जनार्दन से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच सबसे अप्रत्याशित रहा पीएम मोदी का अयोध्या की दलित बस्ती मीरापुर जाना. वहां जाने का उनका कोई शेड्यूल नहीं था. फिर भी वह पहुंच गए और वहां के लोगों से बातचीत की.
पीएम मोदी ने दलित बस्ती में धनीराम मांझी के घर चाय भी पी और करीब 15 मिनट तक वे उनके घर पर रहे. सभी परिवार वालों से बात की. यहां धनीराम मांझी की बहू मीरा से पीएम मोदी ने करीब पांच मिनट बात की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह उनके घर पर ही क्यों आए हैं. आईए जानते हैं मीरा और पीएम मोदी के बीच क्या बात हुई.
मोदी का मीरा से सवाल: मालूम है मैं क्यों आपके घर आया हूं?
मीरा का जवाब : जी नहीं
मोदी का जवाबःऐसा है मीरा, हमने देश में 10 करोड़ घरों में गैस का सिलेंडर दिया है. इसलिए मैंने सोचा जिसका नंबर 10 करोड़वां होगा उससे मिला जाए, तो मेरी टीम ने बताया कि वह घर अयोध्या में ही है, आपका नाम बताया. इसलिए हम मीरा से मिलने आ गए.
मीरा का जवाबः ये बहुत अच्छा हुआ कि आप मेरे घर पधारे. हम धन्य हो गए.
मोदी का सवालः नए सिलेंडर में आज क्या पकाया है
मीरा का जवाबःआज तो दाल, चावल सब्जी बनाए हैं. आपके लिए चाय भी बनाए हैं.
मोदी का जवाबः चाय बनाए हैं! तो पिलाओ न फिर.
मोदी का जवाब(चाय की चुस्की के साथ): बड़ी दूध वाली चाय है. दूध यहां पर कौन सा वाला आता है.
मीरा का जवाबः जी, पैकेट वाला मिलता है.
दूसरी चुस्ती लेकर मोदी बोले; बहुत मीठी चाय आप लोग पीते हैं.
मीरा का जवाबः हमसे चाय मीठी हो ही जाती है, मालूम नहीं कैसे.
मोदी ने इस पर ठहाके लगाए.
मोदी का सवालः मीरा आपको क्या-क्या लाभ मिला है.
मीरा का जवाबःये आवास मिला है. सब आपकी कृपा से हुआ है.