उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने अयोध्या में मीरा के घर ही क्यों पी चाय, प्रधानमंत्री ने कीं ढेरों बातें, देखें VIDEO

PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी ने धनीराम मांझी के घर बहू मीरा से बात करके उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना. आईए जानते हैं पीएम मोदी और मीरा के बीच क्या-क्या बातें हुईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 10:54 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 12:42 PM IST

पीएम मोदी की धनीराम मांझी के घर हुई बातचीत का वीडियो.

अयोध्या:प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी शनिवार को रामनगरी अयोध्या में थे. यहां उन्होंने कई बार सुरक्षा घेरे को तोड़कर जनता जनार्दन से मुलाकात की और उनका अभिवादन स्वीकार किया. इस बीच सबसे अप्रत्याशित रहा पीएम मोदी का अयोध्या की दलित बस्ती मीरापुर जाना. वहां जाने का उनका कोई शेड्यूल नहीं था. फिर भी वह पहुंच गए और वहां के लोगों से बातचीत की.

पीएम मोदी ने दलित बस्ती में धनीराम मांझी के घर चाय भी पी और करीब 15 मिनट तक वे उनके घर पर रहे. सभी परिवार वालों से बात की. यहां धनीराम मांझी की बहू मीरा से पीएम मोदी ने करीब पांच मिनट बात की. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह उनके घर पर ही क्यों आए हैं. आईए जानते हैं मीरा और पीएम मोदी के बीच क्या बात हुई.

मोदी का मीरा से सवाल: मालूम है मैं क्यों आपके घर आया हूं?

मीरा का जवाब : जी नहीं

मोदी का जवाबःऐसा है मीरा, हमने देश में 10 करोड़ घरों में गैस का सिलेंडर दिया है. इसलिए मैंने सोचा जिसका नंबर 10 करोड़वां होगा उससे मिला जाए, तो मेरी टीम ने बताया कि वह घर अयोध्या में ही है, आपका नाम बताया. इसलिए हम मीरा से मिलने आ गए.

मीरा का जवाबः ये बहुत अच्छा हुआ कि आप मेरे घर पधारे. हम धन्य हो गए.

मोदी का सवालः नए सिलेंडर में आज क्या पकाया है

मीरा का जवाबःआज तो दाल, चावल सब्जी बनाए हैं. आपके लिए चाय भी बनाए हैं.

मोदी का जवाबः चाय बनाए हैं! तो पिलाओ न फिर.

मोदी का जवाब(चाय की चुस्की के साथ): बड़ी दूध वाली चाय है. दूध यहां पर कौन सा वाला आता है.

मीरा का जवाबः जी, पैकेट वाला मिलता है.

दूसरी चुस्ती लेकर मोदी बोले; बहुत मीठी चाय आप लोग पीते हैं.

मीरा का जवाबः हमसे चाय मीठी हो ही जाती है, मालूम नहीं कैसे.

मोदी ने इस पर ठहाके लगाए.

मोदी का सवालः मीरा आपको क्या-क्या लाभ मिला है.

मीरा का जवाबःये आवास मिला है. सब आपकी कृपा से हुआ है.

मोदी का सवालः पहले कहां रहते थे.

मीरा का जवाबः पहले कपड़े की झोपड़ी का घर था.

मोदी का सवालः घर में बिजली कब से है.

मीरा का जवाबः तीन साल से है.

मोदी का जवाबः बिजली का बिल कितना आता है.

मीरा का जवाबः बिजली का बिल कभी 100 रुपए तो कभी 200 रुपए आता है.

मोदी का सवालःगैस कब मिली.

मीरा का जवाबः कल गैस मिली है.

मोदी का सवालः गैस चलाना आता है या नहीं.

मीरा का जवाबः जी, कल ही सीखे हैं. पहले हम चूल्हे और बुरादे की भट्ठी में खाना बनाते थे. सभी को गैस मिल गई थी बस हम लोगों को ही नहीं मिली थी. अब हमारे पास भी गैस है. आपकी कृपा है.

मोदी का सवालः अभी तो आपको आराम होगा, टाइम बच जाता होगा.

मीरा का जवाबः जी, काफी टाइम बच रहा है. इस समय को बच्चे को देंगे.

मोदी का सवालःमीरा जी, आप कुछ काम भी करती हैं.

मीरा का जवाबः जी, फूल बेचते हैं.

मोदी का सवालः आपको अनाज योजना का लाभ मिलता है.

मोदी ने धनीराम मांझी की पत्नी के छुए पैरःबातचीत और चाय पीने के बाद पीएम मोदी ने सभी को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और परिवार के साथ फोटो खिंचवाई. इससे पहले घर में प्रवेश करते ही पीएम मोदी ने माता जी (धनीराम मांझी की पत्नी) के पैर भी छुए थे.

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE; दलित धनीराम मांझी से 15 मिनट पीएम मोदी ने की बात, बच्चों को दुलारा, दिए ऑटोग्राफ

Last Updated : Dec 31, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details